लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर तफजुल हुसैन में गांधी जयन्ती के दिन एक माह पूर्व ही बनी आठ फुट ऊंची दीवार गिर जाने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दबकर मौत हो गयी तथा अन्य तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हे शाहजंहापुर के एक निजी चिकित्सक के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर तफजुल हुसैन गांव में विगत दिवस प्रातः पांच बजे गया सिंह का पूरा परिवार सुकून की नींद में सो रहा था कि एक माह पूर्व ही बनी उनके मेनगेट के पास की आठ फुट ऊंची दीवार अचानक भरभरा कर धराशाही हो गयी। जिसके नीचे सो रहे गया सिंह (50) उसकी पत्नी शकुन्तला देवी (45) पुत्री सबिता (12) गम्भीर रूप से जख्मी हो गये तथा गया सिंह की नौ वर्षीय नातिन कुमकुम की मौके पर ही मौत हो गयी।
इस घटना से गया सिंह के परिवार में तो कोहराम मचा ही साथ ही पूरा गांव दहल गया। देखते ही देखते पूरा गांव गया सिंह के मकान की ओर जुट गया तथा सैकडो हाथो ने बचाव कार्य कर दीवार के नीचे दबे लोगो को बाहर निकाला। दीवार गिरने से जहां एक ओर जख्मी गया सिंह, उनकी पत्नी व पुत्री के हाथो पैरो की हडिडया टूट गयी और पूरा शरीर लहुलुहान हो गया वही दूसरी ओर उनकी कुमकुम के दीवार के नीचे दब जाने के कारण उसकी मौत भी हो गई।
क्षेत्र मेे इतनी बड़ी घटना घटित होने के उपरान्त भी कोई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी 12 बजे तक मौके पर नही पहुचा था। घायलो को तत्काल शाहजंहापुर के एक सर्जन के नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत अभी चिन्ता जनक बनी हुयी है।
दीवार गिरने से बच्ची की मौत तथा तीन घायल
G News Team
0
Post a Comment