दंत चिकित्सक की हुयी गोली मारकर हत्या, रिपोर्ट दर्ज




लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी थाना क्षेत्र मे बीती रात नगर के मो पूर्वी लखपेडा में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित एक मकान में किराये पर रह रहे एक दंत चिकित्सक को सम्पत्ति विवाद में सोते समय गोली मार दी गयी। चिकित्सक को गम्भीर हालत में बरेली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक की पत्नी नें मृतक की बहन व एक अन्य युवक पर शक जाहिर करते हुये थानें में तहरीर दी है। पुलिस नें दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 जानकारी के अनुसार मो पूर्वी लखपेडा निवासी विनय सक्सेना 45 रात्रि को अपने घर पर वरामदे में सो रहा था तथा उसकी पत्नी शीलू सक्सेना बच्चों के साथ अन्दर वाले कमरे में सो रही थी तभी अचानक लगभग 12 बजे बरामदे में गोली चलने की आवाज से उसकी पत्नी की नींद खुल गयी तो वह अपनें पुत्र को लेकर बरामदे में आई जहां उसनें अपने पति को चारपाई पर खून से लथपथ पाया जिसके सर से खून वह रहा था। मृतक की पत्नी नें नगर में ही रहने वाले अपने चाचा अनूप सक्सेना व अन्य नजदीकी लोगों को घटना की सूचना दी।

 मौके पर पहुंचे लोग विनय सक्सेना को लेकर सीएचसी मोहम्मदी पहुंचे जहां से उन्हें शाहजहापुर रेफर कर दिया गया। शाहजहांपुर ले जाने पर वहां चिकित्सकों नें उनकी गम्भीर दशा को देखकर उन्हें बरेली रेफर कर दिया जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक की पत्नी शीलू सक्सेना का आरोप है कि घर से बाहर निकलनें पर गैलरी में एक पर्स पडा मिला जिसमें उसके पति की सगी बहन रूची सक्सेना की दो फोटो व रोडवेज के गोला के दो टिकट मिले जिसे उसनें पुलिस को सौप दिया है इसी आधार पर उसे शक है कि उसके पति की बहन रूची सक्सेना व उसके साथ रह रहे अमित श्रीवास्तव नें घटना को अंजाम दिया है।

मृतक की पत्नी नें बताया कि विगत कई वर्षो से उसके पति व वहन के बीच पैत्रक सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा है तीन माह पूर्व मेरी सास की मृत्यु होनें पर उनका अन्तिम संस्कार मेरे पति से न करवाकर महिला होते हुये रूचि सक्सेना नें स्वयं किया था। मृतक की पत्नी नें दो लोगों को नामजद करते हुये पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस नें मृतक की वहन रूचि सक्सेना व उसके साथी अमित श्रीवास्तव के विरूद्व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

أحدث أقدم