बारह बीडीओ को नहीं मिलेगा वेतन





लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट सभागार मे जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता मे बीआरजीएफ के अंतर्गत हुए कार्याें की प्रगति, समीक्षा हेतु एक बैठक आयोजित हुयी लेकिन जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को बैठक मे प्रतिभाग करने हेतु सूचना दिये जाने के बावजूद भी मात्र लखीमपुर, पलिया एवं फूलबेहड़ के खण्ड विकास अधिकारी ही बैठक मे उपस्थित हुए जबकि इसके अतिरिक्त अन्य खण्ड विकास अधिकारी अनुपस्थित रहे।

बैठक मे अनुपस्थित होने के कारण जिलाधिकारी गौरव दयाल ने खण्ड विकास अधिकारी बेहजम, नकहा, मितौली, पसगवां, कुम्भी (गोला) बांकेगंज, बिजुआ, निघासन, रमियाबेहड़, धौरहरा व ईसानगर का बाइस अक्टूबर का वेतन काटने का अदेश मुख्य विकास अधिकारी को दिया है।

साथ ही उन्होने यह निर्देश भी दिया है कि अनुपस्थित खण्ड विकास अधिकारी अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर उन्हे भेजना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

أحدث أقدم