लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हजरतपुर में
जमीनी रंजिश के चलते गांव के ही दवंगों नें एक सिख किसान के झालेपर आग लगा दी। पुलिस
नें पीडित सिख की तहरीर पर आगजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी सोवरन सिंह पुत्र वसावा
सिंह नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि वह किसी कार्य से चार दिन के लिए बाहर
गया था 16 अक्तूवर को उसकी पत्नी पडोस के झाले पर अपने पुत्र के यहां गयी थी। उसी दिन
गांव के ही शिववचन, त्रिभुवन, अवधेश मौका पाकर दोपहर को उसके झालेपर आगये तथा जमीनी
रंजिश को लेकर उसके झाले में आग लगा दी। जब उसकी पत्नी घर बापस लौटी तव उसनें झाले
से उठती आग की लपटें देखीं तथा उक्त लोगों को भागते देखा।
सोवरन सिंह का आरोप है कि आग से उसके झाालेपर रखा सामान, कपडे, 10 हजार रू
नगद, कुण्डल एक जोडा, झुमकी दो जोडी, सोने का एक कडा तथा चादरें व खाद्य समग्री सब
जल गये। पुलिस नें पीडित की तहरीर पर उक्त तीनों के विरूद्व आगजनी का मुकदमा पंजीकृत
कर लिया है।
Post a Comment