लखीमपुर-खीरी। आज
जनपद की
तहसील गोला
गोकर्णनाथ मे जिलाधिकारी गौरव दयाल की
अध्यक्षता मे तहसील दिवस का
आयोजन किया
गया। जिसमे
कुल चैरासी
शिकायती प्रार्थना
पत्र प्राप्त
हुए जबकि
उनमें से
मात्र दो
शिकायतों का
निस्तारण ही
मौके पर
हो सका।
तहसील
दिवस में
प्राप्त शिकायती
पत्रों मेे
राजस्व विभाग
के अट्ठाइस,
पुलिस विभाग
के पच्चीस,
विकास विभाग
के नौ,
शिक्षा के
आठ, विद्युत
के तीन,
नगर निकाय
के चार
एवं सात
अन्य शिकायती
पत्र प्राप्त
हुए। तहसील
दिवस में
शेष बयासी
शिकायतें निस्तारण
हेतु सम्बन्धित
विभाग के
अधिकारियों को सौंपी गयीं।
तहसील
दिवस के
मौके पर
पुलिस अधीक्षक
खीरी प्रशान्त
कुमार, मुख्य
विकास अधिकारी
सुरेन्द्र विकम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी
डा0 प्रभाकर
सिंह, उपजिलाधिकारी
गोला शम्भू
कुमार, तहसीलदार
गोला वी0के0 सिंह
सहित जनपद
के अन्य
अधिकारी व
कर्मचारी उपस्थित
रहे।
إرسال تعليق