अब से नौ घण्टे रुलायेगी बिजली





लखीमपुर-खीरी। विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता राकेश सिंह ने बताया कि विद्युत आपूर्ति के रोस्टर में बदलाव किया गया है जिसके तहत मुख्यालय पर कुल नौ घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कुल चैदह घण्टे विद्युत रोस्टिंग की जा रही है। 

 उन्होने बताया कि नये रोस्टर के अनुसार मुख्यालय पर प्रातः पांच बजे से नौ बजे तक अपरान्ह दो बजे से सायं पांच बजे तक तथा रात्रि आठ बजे से दस बजे तक रोस्टिंग की जायेगी। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि ग्यारह बजे से प्रातः नौ बजे तक रोस्टिंग की जायेगी। इसके अलावा लोकल फाल्ट होने पर भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। 

 श्री सिंह ने बताया कि आपातकालीन कटौती पावर कार्पोरेशन के निर्देश से कन्ट्रोल मुरादाबाद द्वारा की जाती है कन्ट्रोल के आदेशानुसार विद्युत आपूर्ति के समय में कभी भी किसी भी समय परिवर्तन किया जा सकता है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post