लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही क्षेत्र के खैरीगढ मे आयेाजित तीन दिवसीय प्रादेशिक
बाली बाल टूर्नामेंट का उदघाटन सपा के राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा द्वारा फीता
काट कर किया गया।
इसके पश्चात एक मैच पलिया डिग्री कालेज
व फ्रेंडस क्लब बेलरायां के मध्य खेला गया जिसमें देानों ही टीमों द्वारा खेल का अच्छा
प्रदर्शन किया गया खेल में पन्द्रह पन्द्रह अंक के तीन शेड खेले गये जिसमे दो शेड पलिया
ने जीत कर टूर्नामेंट मे अपनी जगह बना ली है।
इस दौरान बेलरायां चीनी मिल के उपाध्यक्ष गुरजीत सिंह बब्बू संचालक अशोक वर्मा
मझगईं रेज के वन दरोगा रज्जन लाल व जलीस अहमद सुखचैन सिह अशहद खां अनवार अहमद जलीस
अहमद सुरेश गुप्ता सहित क्षेत्र तमाम लोग व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
إرسال تعليق