भाजपा विधायक ने सदन में उठाये कई मुद्दे

लखीमपुर-खीरी। जनपद की निघासन विधान सभा के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने विधान सभा में जिले तथा प्रदेश की तमाम समस्याओं पर सदन में मुद्दा उठाया। सदन में पहले मुद्दे में प्रदेश की तहसीलों में नायब तहसीलदार के ७२९ पद रिक्त होने का मामला भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने उठाया है। प्रदेश सरकार ने शीघ्र ही रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया है। सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक के दौरान विधान सभा सत्र में अजय मिश्र टेनी ने सदन में उठाये गये सवालों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि पूरे प्रदेश में नायब तहसीलदारों के १२३४ पद है। इनमें से मात्र ४७५ पदों पर ही नायब तहसीलदार पोस्ट है। शेष पद रिक्त होने के कारण राजस्व सम्बंधी वादों का निस्तारण नहीं हो पाता है। उन्होने यह भी मुद्दा उठाया कि एसडीएम तथा तहसीलदार के अन्य कार्यों में व्यवस्तता के कारण पूरे प्रदेश में करीब नौ लाख राजस्व के मुकद्दमें लम्बित पड़े है। राजस्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने जवाब में कहा कि वकीलों द्वारा अधिक हड़ताल करने के कारण मुकद्दमें और लम्बित हो जाते है। ऐसी स्थित में शीघ्र ही ऐसी व्यवस्था लागू की जायेगी, जिसमें जो मुवक्किल बहस करने लायक है वह सीधे अपने मुकद्दमे की पैरवी कर सकता है। साथ ही नायब तहसीलदार के पदों को भी शीघ्र ही भरा जायेगा। दूसरे मुद्दे पर विधायक ने कहा कि पूरे प्रदेश में करीब ७१८६५८५ रजिस्ट्रेशन वाले शिक्षित बेरोजगार है। इनमें से कितने लोगों को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है। जवाब में मात्र बारह लाख लोगों को बेराजगारी भत्ता देने की बात बताई गई। भारत नेपाल सीमा पर माओवादी गतिविधियों को रोंकने की बात सदन में रखी गई। उन्होने पंजाब की तरह यहां के मजबी तथा राय सरदारों को अनुसूचित जाति में शामिल होने की बात उठाई। इस पर प्रदेश सरकार ने अपने कार्य क्षेत्र से बाहर होने की बात कही।

Post a Comment

أحدث أقدم