विधायक अजय मिश्र ने किया वृद्धाश्रम का शुभारम्भ





लखीमपुर.खीरी। जनपद की निघासन विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने ढखेरवा रोड़ स्थित वृद्वा आश्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि आश्रम दीन दुखियों की सेवा करने के लिये उठाया कदम समाज की दृष्टि से बहुत ही हितकर है। इस कार्यक्रम के बाद जनता दरबार लगाकर तमाम शिकाएती पत्रों का निस्तारण भी किया।

भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ाते है। वही बच्चे आगे चलकर वृद्व होने पर अपने मां बाप का तिरस्कार कर उनको प्रताडि़त करते है। ऐसे वृद्व मां बाप व बेसहरों के लिये इस आश्रम को खोला गया है। उन्होने कहा कि विधायक निधि से ढखेरवा रोड़ से वृद्वाआश्रम तक सड़क का निर्माण भी कराया जायेगा। उसके बाद गांव प्रीतम पुरवा में उन्होने जनता दरबार लगाया जिसमें बल्लीपुर निवासी बलजीत कौर सन्नों देवी ने आय प्रमाण पत्र पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाने की शिकाएत की।

 इस पर विधायक ने तहसीलदार से बात कर आय प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात कही। कस्बा निवासी सत्यनरायन अजय नरायन मंगूलाल संजय गिरी मुरली श्रीराम यादव आदि  ने शोभारानी स्कूल तक बिजली की लाइन लगवाने की बात कही। इस मौके पर अमित जैन दामोदर प्रसाद वर्मा केएल वर्मा नगेंद्र सिंह सेंगर केके तिवारी संजय सिंह केपी राना अमित गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم