अस्पताल मे निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउण्ड मशीन सील





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की पलिया तहसील मे कस्बा पलिया स्थित अग्रवाल हास्पिटल मे आज परिवार कल्याण विभाग की एक संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा इस नर्सिंग होम की अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन को सील कर दिया गया है।

बताते चलें कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की गिर रही लिंगानुपात दर के मद्देनजर परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा नर्सिंग होम्स के निरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी के चलते आज अग्रवाल हास्पिटल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम मे परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के अपर निदेशक डा उत्तम कुमार, संयुक्त निदेशक डा के श्रीवास्तव, वात्सल्य नामक एनजीओ संस्था चलाने वाली राज्य स्तरीय अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण समिति की सदस्य डा नीलम सिंह जनपद खीरी के एडीशनल सीएमओ डा विजय बहादुर राम शामिल रहे।

डा विजय बहादुर राम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम को अग्रवाल हास्पिटल मे कमिया ही कमिया मिली। उन्होने बताया कि इस हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन सर्जन डा अनिल बंसल के नाम पर है जो काफी अरसे से विदेश मे निवास कर रहे हैं उनकी जगह पर यह नर्सिंग होम पूर्व डिप्टी सीएमओ डा वी के अग्रवाल उनकी पत्नी डा पुष्पा अग्रवाल जो काफी समय पूर्व पलिया के सरकारी अस्पताल से वीआरएस ले चुकी हैं द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अस्पताल के बोर्ड पर हास्पिटल का लाइसेंस रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नहीं पाया गया है। यहां भ्रूण लिंग परीक्षण किये जाने वाला बोर्ड भी नहीं मिला और अल्ट्रा सोनोग्राफी करने का रजिस्ट्रेशन भी उपलब्ध नही मिला। इस अस्पताल मे अल्ट्रासाउण्ड कराने वाले मरीजो से चार सौ रुपया प्रति मरीज के हिसाब से फीस ली जाती है जबकि अस्पताल द्वारा बनाये गये रजिस्टर मे एक सौ पचास रुपया प्रति मरीज के हिसाब से पांच छः मरीजो का नाम ही अंकन किया जाता है।

निरीक्षण टीम को मौके पर चार सौ रुपये के हिसाब से फीस जमा करके अपना अल्ट्रासाउण्ड कराने वाले लगभग तीस चालीस मरीज पर्चा बनवाये बैठे मिले जबकि अस्पताल द्वारा रजिस्टर मे आज भी मात्र पांच छः लोगो के नाम ही अंकित किये गये थे। इस अस्पताल की अल्ट्रासाउण्ड मशीन भी लो वर्क क्वालिटी की मिली है। निरीक्षण टीम ने इस अल्ट्रासाउण्ड मशीन रजिस्टर को सील कर दिया है इसके अलावा अस्पताल मे अन्य तमाम कमिया और पायी गई हैं।

 एडीशनल सीएमओ डा विजय बहादुर राम ने बताया कि अग्रवाल नर्सिंग होम की अल्ट्रा सोनोग्राफी मशीन को सील करके कार्यवाही की जा रही है कल सक्षम न्यायालय मे इनके विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत किया जायेगा। इस निरीक्षण के दौरान जांच टीम के साथ एसडीएम पलिया विजय बहादुर अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।



Post a Comment

Previous Post Next Post