झण्डी दिखाकर रवाना की स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा





लखीमपुर-खीरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान मे विवेकानंद सार्द्धशती के उपलक्ष्य मे प्रदेश यात्रा का आरम्भ लखीमपुर जनपद की धरती से हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ युवराज दत्त महाविद्यालय के प्रांगण से हुआ। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि आशीष सिंह मैसी, डा इरा श्रीवास्तव, विजय गुप्ता, अनूप शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया।

परिषद के प्रदेश मंत्री मिथिलेश त्रिपाठी ने विद्यार्थी परिषद के सुनहरे इतिहास और छात्र हित मे सदैव तत्पर व संघर्ष शील परिषद के बारे मे बताया। मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक रमेश जी ने यात्रा को झण्डी दिखाकर रवाना किया। रमेश जी ने अपने सम्बोधन मे सभी युवा शक्ति से विवेकानंद जी के आदर्शाें पर चलने का आवाहन किया। मैसी जी ने विवेकानंद जी के चरित्र पर प्रकाश डाला। जिला संयोजक सूर्यान्श गुप्ता ने युवाओ को विवेकानंद जी के आदर्शाें पर चलने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम को रामशंकर जी, अनूप शुक्ला, सत्यभान जी, नितिन जी आदि ने भी सम्बोधित किया। यात्रा के समय शरद मिश्र, संतोष मौर्या, आशू मिश्रा, राजेश मिश्रा आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

युवराज दत्त महाविद्यालय से चले संदेश यात्रा के रथ ने नगर मे भ्रमण किया तथा विभिन्न स्थानो पर विद्यालयों मे सनातन धर्म सरस्वती शिशु मंदिर, सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इण्टर कालेज, पं दीन दयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज आदि स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा की गई। पं दीन दयाल विद्यालय के बाद विवेकानंद संदेश यात्रा गोला के लिए रवाना हो गई। गोला मे सरस्वती विद्या मंदिर तथा विभिन्न चैराहों पर भव्य पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया। गोला से मोहम्मदी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली आदि जनपदो मे यह संदेश यात्रा विवेकानंद जी के आदर्शाें की गाथा सुनायेगी व उनके आदर्शाें पर चलने का आवाहन करेगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोषाध्यक्ष ललित पटेल, शिवम अवस्थी, मीडिया प्रभारी शुभम त्रिपाठी, पूर्व जिला संयोजक अभिनव सिन्हा, ललित मोहन, सुधीर श्रीवास्तव, अमित अवस्थी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रमुख आशीष श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post