बीमार लोगो का निशुल्क इलाज कराना ही संस्था का लक्ष्य: अरशद





लखीमपुर-खीरी। रेड क्रीसेंट सोसायटी आफ इण्डिया द्वारा आगामी सोलह, सत्रह व अट्ठारह नवम्बर को गोला गोकर्णनाथ के पब्लिक इण्टर कालेज मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। रेड क्रीसेंट सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।

पत्रकारों से रुबरु श्री सिददकी ने बताया कि संस्था का लक्ष्य है ऐसे लोग जो कि बीमार है उनका इलाज संस्था द्वारा निशुल्क कराया जाये जिसके तहत आगामी सोलह, सत्रह व अट्ठारह नवम्बर को गोला गोकर्णनाथ के पब्लिक इण्टर कालेज मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे मुम्बई के वरिष्ठ एमडी डाक्टरों की टीम आयेगी और एक्स रे लैब मशीन एवं एम्बुलेंस आदि भी उपलब्ध होगी।

श्री सिद्दीकी ने आगे बताया कि मेडिकल कैम्प मे जांच के उपरान्त एक सप्ताह की दवाइयां भी मुफ्त दी जायेंगी। उन्होने लोगों से अपील की है कि वह संस्था के कार्यालय से सम्पर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन करा लें और आयोजित होने वाले निशुल्क चिकित्सा शिविरो मे पहंुचकर लाभ उठायें।

Post a Comment

أحدث أقدم