जनपद मे तीन दिन बंटेंगे लैपटाप





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मुख्य योजना के तहत जनपद खीरी मे इण्टर पास विद्यार्थियो को लैपटाप वितरण का तीन दिन का कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जा रहा है।

  यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जनपद मे तीन दिन लैपटाप वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसके तहत जनपद की तहसील निघासन मे दिनांक 19-10-2013 को पूर्वान्ह 10-30 बजे जिला पंचायत इण्टर कालेज मे डा भीमराव अम्बेडकर तराई किसान महाविद्यालय के 518 बच्चों को तथा तहसील मोहम्मदी मे दिनांक 21-10-2013 को पूर्वान्ह 10-30 बजे दून पब्लिक स्कूल मोहम्मदी मे गन्ना किसान महाविद्यालय मोहम्मदी के 501 तथा बाबू रामेश्वर दयाल डिग्री कालेज फत्तेपुर के 375 बच्चों को तथा तहसील पलिया मे दिनांक 23-10-2013 पूर्वान्ह 10-30 बजे मनजीत नगर महाविद्यालय जगदेवपुर के 517 बच्चों को तथा स्मृति महाविद्यालय प्रीतमपुर मटहिया के 666 बच्चों को  तथा तहसील पलिया मे ही दिनांक 23-10-2013 को ही अपरान्ह 2 बजे ले अनिरूद्ध शुक्ला महाविद्यालय सम्पूर्णानगर मे 73 बच्चों को स्टाम्प एवं यायालय शुल्क पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री मनोज पारस द्वारा निशःल्क लैपटाप वितरण किया जायेगा।   

Post a Comment

أحدث أقدم