पुस्तक परिक्रमा मेला बस पहुची लखीमपुर



लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री द्वारा दिनांक 28 सितम्बर, 2013 को मोहम्मदी में हरी झण्डी दिखाकर शुरू की गई पुस्तक परिक्रमा मेला बस आज शुक्रवार को लखीमपुर के कलेक्ट्रेट में पहुॅची।

 
पुस्तक परिक्रमा मेला बस के कलेक्ट्रेट में पहुॅचते ही पुस्तक प्रेमियों में अपनी-अपनी पसन्द की पुस्तकें देखनी और खरीदनी शुरू कर दी। पुस्तक परिक्रमा मेला बस मंे देश तथा विदेश के जाने माने लेखकों की पुस्तकें उपलब्ध हैं तथा निर्धारित मूल्य से दश प्रतिशत कम पर पुस्तक प्रेमियों को पुस्तकें दी जा रही हैं। पुस्तक परिक्रमा मेला बस भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक न्यायास के सहयोग से जिले में चलाया जा रहा है।

पुस्तक परिक्रमा मेला बस मोहम्मदी से शुरू होकर पसगवां, जे बी गंज, मैगलगंज, धौरहरा, रमियाबेहड़ होते हुए शुक्रवार को लखीमपुर पहुॅची इसके बाद यह पुस्तक परिक्रमा बस बेहजम, कस्ता, मितौली, फत्तेपुर, औरंगाबाद, बरबर जायेगी। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के आग्रह पर जनपद के पुस्तक प्रेमियों के लिए यह बस पूरे जिले के सभी कस्बों में जाकर पुस्तक प्रेमियों को उनकी मनपंसद पुस्तकें कम दामों पर उपलब्ध करायेगी जिससे पुस्तक प्रेमियों को घर बैठे अपनी मनपसंद पुस्तकें पढ़नें का अवसर प्राप्त होगा।

Post a Comment

أحدث أقدم