लखीमपुर-खीरी।
न्यायालय के
आदेश पर
जनपद की
मोहम्मदी कोतवाली
पुलिस नें
चार लोगों
पर एक नावालिग
युवक को
शराव पिलाकर
उसकी भूमि
का बिना प्रतिफल
दिये बैनामा
करवाने व
युवक का
अपहरण करनें
का मुकदमा दर्ज
कर लिया है।
थाना मैगलगंज
के ग्राम नयागांव
की पुनीता देवी
उर्फ सुनीता
देवी नें
न्यायालय में
दिये गये
प्रार्थनापत्र में
कहा है
कि उसके नावालिग
पुत्र नरेन्द्र
को करूणेश कुमार
निवासी ग्राम
चोकरपुर थाना
मितौली संतराम
निवासी धर्मपुर
नयागांव थाना
मैगलगंज सूर्यपाल
निवासी धर्मपुर
थाना मैगलगंज
व अमीन अज्ञात
नें धोखे
से शराब पिलाकर
उसकी भूमि
का बैनामा 26 जुलाई
2013 को करवा
लिया तथा
उसे प्रतिफल
भी नहीं दिया।
बैनामा करवानें
के कुछ दिन
उपरान्त उसके
पुत्र को
उक्त लोगों
नें गायब
कर दिया उसे
आशंका है
कि उक्त लोग
दाखिल खारिज
के बाद उसके
पुत्र्र को
जान से
मार देंगे।
पुलिस नें
न्यायालय के
आदेश पर
उक्त चारों
के विरूद्व मुकदमा
दर्ज कर
लिया है।
Post a Comment