पेरोल पर रिहा हुए मुन्ना भाई





मुम्बई।  आर्म्स एक्ट के तहत सजा काट रहे मुन्ना भाई को न्यायालय ने चैदह दिन की पेराल जमानत पर रिहा किया है। पुणे की यरवडा जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त को 14 दिनों की छुट्टी मिल गई है। पैरोल मिलने के बाद संजय दत्त जेल से बाहर आए और अपने घर के लिए रवाना हो गए।

  संजय ने पैर के इलाज का हवाला देते हुए कोर्ट से पैरोल की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की पैरोल पर रिहा किया। 1993 बम धमाके में संजय आर्म्स एक्ट के तहत दोषी हैं।  

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई हैए इससे पहले वे 18 महीने जेल की सजा काट चुके हैं। अभी बाकी बचे साढ़े तीन साल की सजा संजय काट रहे हैं।  

संजय दत्त को 22 मई को मुंबई के आर्थर रोड जेल से पुणे के यरवडा जेल में ट्रांसफर कर दिया गया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post