फिर गिरी समाजवादी एम्बुलेंस, दो घायल



लखीमपुर-खीरी। प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा संचालित 108 नम्बर आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा आये दिन नदियों व खांई में गिर रही है जिससे यह सेवा मरीजों के लिए जंजाल साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रकाश में आया है जहां मरीजों को लेकर जा रही 108 नम्बर एम्बुलेंस खांई में गिर गई। थाना कोतवाली लखीमपुर क्षेत्र में बीती रात करीब एक बजे महेवागंज पुल के पास १०८ समाजवादी एम्बुलेंस नीचे खाई में गिरकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन भी गंभीर रूप से घायल हो गये। बताते चलें कि इससे पूर्व भी अभी चन्द दिनों पूर्व जनपद के थाना क्षेत्र धौरहरा के अंतर्गत 108 नम्बर एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई थी जिससे उसमें सवार दो एम्बुलेंस कर्मी लापता हो गये थे, जिनके शव काफी मशक्कत के बाद तीन दिन बाद बरामद हुए थे। आज इस घटना में गम्भीर रुप से घायल एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post