उन्नीस गौवंशीय पशु बरामद, आरोपी फरार




लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने उन्नीस गौवंशीय पशुओं को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत उपनिरीक्षक मनोज कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम मेहवागंज के दुर्गा तिराहे पर एक मैक्स जीप,जिसका नं0 यूपी0 34 सी 8003 है, को आते देखा, लेकिन पुलिस फोर्स को दूर से ही देख जीप पर सवार सभी व्यक्ति अपने वाहन को छोड़कर भाग निकले, जब पुलिस फोर्स द्वारा जीप के निकट जाकर उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें से बंधे हुए 19 गोवंशीय पशु बरामद किये गये, जिसमें से 07 गाय 12 बैल थे, पुलिस ने बरामद सभी पशुओं को गांव वालों के सुपुर्द कर दिया गया। 
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध गोवध निवारण अधिनियम पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारम्भ की है तथा वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज कर दिया गया।




Post a Comment

Previous Post Next Post