नई
दिल्ली। महंगाई
की मार
झेल रहे
आम आदमी
के लिए
सोमवार की
शाम एक
राहत की
खबर लेकर
आई है।
आपको जानकर
थोड़ा बेहतर
महसूस होगा
कि तमाम
मंहगाई के
बीच पेट्रोल
के लिए
आपको 3.05 रुपए कम चुकाने पड़ेंगे।
वहीं डीजल
की कीमतों
में 50 पैसे
प्रति लीटर
का इजाफा
हो गया
है।
सोमवार को पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल विपणन कंपनियों के बीच हुई समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा कर दी गई। जिन्हें मध्यरात्रि से लागू कर दिया जाएगा।
इस घोषणा के बाद जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि अतंर्राष्ट्रीय बाजार में खनिज तेल की कीमतों में आई गिरावट और डॉलर के प्रति सुधरी रुपए की कीमतों के चलते पेट्रोल के दामों में कमी की गई है।
सोमवार को पेट्रोलियम मंत्रालय और तेल विपणन कंपनियों के बीच हुई समीक्षा बैठक के बाद पेट्रोल और डीजल की नई कीमतों की घोषणा कर दी गई। जिन्हें मध्यरात्रि से लागू कर दिया जाएगा।
इस घोषणा के बाद जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि अतंर्राष्ट्रीय बाजार में खनिज तेल की कीमतों में आई गिरावट और डॉलर के प्रति सुधरी रुपए की कीमतों के चलते पेट्रोल के दामों में कमी की गई है।
إرسال تعليق