मिठाई की दुकानों पर बिक रहीं बीमारियां, खाद्य विभाग खामोश







लखीमपुर-खीरी। शहर के मोहल्ला संकटादेवी में स्थित मिठाई की दुकानों के मालिक आजकल आम जनता को मिठाई के रुप में जहर बेच रहे है। वह चाहे संकटादेवी मंदिर के अंदर की दुकानें हों या फिर बाहर की। मंहगाई के नाम पर इन दुकानों के मालिक जनता से मनमानी कीमत वसूल करके उन्हें मीठा जहर बेच रहे हैं, और जनपद का खाद्य विभाग अपनी खाऊ कमाऊ नीति के चलते कान में तेल डाले कुम्भकर्णी नींद सो रहा है।

संकटादेवी मोहल्ले की एक प्रतिष्ठित दुकान में फफूंद लगी मिठाई भी धड़ल्ले से बेखौफ होकर बेची जा रही है। जिसको खाने वाले लोगों को गम्भीर रुप से बीमार हो जाने की सम्भावना बनी हुयी है, अभी तीन दिन पहले ही एक ग्राहक द्वारा इसी प्रतिष्ठित दुकान से खरीदी गई खोये की सफेद मिठाई फफूंद लगी पायी गई।

जनपद खीरी का खाद्य विभाग इस तरफ से अपनी नजर फेरे हुए है जिसका फायदा उठाकर मिठाई के व्यापारी जनता जनार्दन को सड़ी मिठाई के रुप में मीठा जहर बेंचकर उनकी जिन्दगियों से खिलवाड़ कर रहे हैं। यही हाल संकटा देवी मंदिर के अंदर स्थित दुकानों का है| वहां भी प्रसाद के रुप में सड़ी मिठाई बिक रही है।

ग्राहकों द्वारा इस बात की शिकायत अनेकों बार खाद्य विभाग के अधिकारियो से की गई लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रहा। खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कभी इस मोहल्ले में सैम्पलिंग करने की जहमत नहीं उठाई गई। इस सम्बन्ध में मुख्य खाद्य निरीक्षक एसके सिंह से बात की गई तो उन्होने बताया कि शिकायते प्राप्त हुयी हैं, शीघ्र ही ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Post a Comment

أحدث أقدم