लखीमपुर-खीरी। जिले के थाना गोला गोकर्णनाथ मे रेलवे स्टेशन पर ठंड़ लगने
से एक वृद्व की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी
शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस चैकी इंचार्ज राजकुमार सिंह ने अपने
हमराही के साथ गस्त के दौरान देखा कि टिकट विंड़ों के पास एक वृद्व पड़ा है और
बिल्कुल क्रिया शून्य है। पुलिसकर्मी जब इसके पास गये तो हिलाने डुलाने पर पता चला
कि वृद्ध की सांसे थम चुकी थी।
इस मृतक की शिनाख्त कालिका (75) पुत्र गोकरन निवासी घुग्घुलपुर थाना गोला
के रुप मे हुई है।
Post a Comment