लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल का आदेश जनपद के कुछ निजी विद्यालयो
के ठेंगे पर नजर आ रहा है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जिले की तहसील गोला गोकर्णनाथ
क्षेत्र मे देखने को मिला।
डीएम के आदेश के बावजूद गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
गोविन्दापुर मे सरदार पटेल इण्टर कालेज मंगलवार को खुला रहा जिसके चलते स्कूल के
बच्चे ठंड़ की कप-कपाहट के बीच शिक्षा ग्रहण करने को विवश दिखाई दिए।
इस विद्यालय के साथ क्षेत्र में कई अन्य निजी विद्यालय भी खुले रहे। ऐसे
मे कड़ाके की ठंड़ मे निजी विद्यालयो का खुला रहना डीएम के सख्त आदेशो की खुलेआम
धज्जियां उड़ाना जैसा नजर आता है।
Post a Comment