लखीमपुर-खीरी। बढ़ती आतंकी घटनाओं के मद्देनजर जनपद के
गोला गोकर्णनाथ मे रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग की।
इस चेकिंग अभियान में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हासिल
नही हुई पर अपराधियों में पुलिस की सक्रियता का संदेश अवश्य पहुँचा है। पुलिस की
खुफिया रिपोर्ट में आतंकी वारदात करने की खबर पर रेलवे प्रशासन पूरी तरह से
मुस्तैद हो गया है। पुलिस अधीक्षक रेलवे के निर्देश पर गोला जीआरपी चैकी इंचार्ज
राजकुमार सिंह हमराही विजय कुमार, राजेश कुमार सिंह आदि के साथ आने जाने वाली
टेªनों में सघन चेकिंग की।
इस चेकिंग अभियान का असर रेलवे स्टेशन पर भी दिखाई
पड़ा। तमाम संदिग्ध यात्रियों के पास मौजूद बैग आदि को खुलवाकर देखा गया। जीआरपी
चैकी इंजार्च राजकुमार सिंह के अनुसार इस अभियान में पुलिस को कोई आपत्तिजनक वस्तु
व अराजकतत्व नही मिला पर उनका यह अभियान बराबर जारी रहेगा।
इससे अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा होगा और वह कोई
अपराधिक वारदात करने का साहस नही जुटा पाएगंे। अचानक चले इस अभियान से रेलवे
स्टेशन पर खलबली मच गई है।
Post a Comment