विकासवादी छवि देखकर जनता ने मोदी को सौंपा देश का प्रतिनिधित्व : विनोद





लखीमपुर-खीरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास को लेकर पूरी तरह गम्भीर हैं। खीरी व धौरहरा सांसदों द्वारा जिले की समस्याओं को संसद में उठाने के बाद प्रधानमंत्री ने समस्याओं से सम्बंधित ब्यौरा मांगा था। जिसे उन तक पहुंचा दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही इन समस्याओं के निदान पर कार्यवाई शुरू कर दी जाएगी।

 यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने अपने द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कही। उन्होनंे कहा कि देश की जनता ने विकासवादी छवि को देखकर नरेंद्र मोदी को देश का प्रतिनिधित्व सौंपा है। जिसके बाद प्रधानमंत्री विकास को लेकर पूरी तरह गम्भीर नजर आ रहे हैं। संसद में खीरी लोकसभा सांसद अजय मिश्र टैनी व धौरहरा सांसद रेखा वर्मा द्वारा जिले की बाढ़ की समस्या एवं विकास के अभाव को उठाया गया था। जिस पर प्रधानमंत्री ने उनसे जिले की समस्याओं एवं जरूरतों को लेकर रिपोर्ट मांगी थी।

 श्री मिश्र ने बताया कि उन्होनंे प्रधानमंत्री को प्रेषित रिपोर्ट में पचपेड़ी पुल के निर्माण, गोला से शाहजहांपुर तक बड़ी लाइन बनाने, बाढ़ से हर साल बर्बाद होने वाली लाखों एकड़ जमीन को बचाने के लिए बाढ़ ग्रस्त क्षे़त्रों में बंधा बनाने, देश की राष्ट्रीय धरोहर दुधवा नेशनल पार्क एवं आध्यात्मिक नगरी व छोटी काशी के रूप में विख्यात गोला गोकर्णनाथ के सौंदर्यीकरण और लखनऊ से बरेली तक ब्राडगेज का निर्माण कराने की मांग की है।

श्री मिश्र ने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इन प्रस्तावों को हरी झंडी देकर निर्माण प्रारम्भ करा देंगे। 

Post a Comment

أحدث أقدم