दिनदहाड़े रोडवेज कैशियर को गोली मारकर लूटे तीन लाख





लखीमपुर-खीरी। थाना कोतवाली सदर क्षेत्र मे पुलिस से बेखौफ बदमाशो ने दिनदहाड़े शहर के व्यस्ततम इलाके मे कोतवाली से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित पंजाब नेशनल बैक पहंुंच रहे रोडवेज विभाग के कैशियर को गोली मारकर हत्या कर दी तथा लाखो की नकदी छीन ली।

 मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज कैशियर वसीउल्ला खां (56) पुत्र कल्लू खां सरकारी गाड़ी बोलेरो संख्या यूपी 31 टी 4226 से कैश जमा करने अस्पताल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा गया था। बोलेरो विमल दीक्षित चला रहा था। बताते है कि इस सरकारी गाड़ी का परमानंेट चालक संतोष अपना इलाज कराने लखनऊ गया था जिसके चलते उसने अपने दामाद विमल को गाड़ी चलाने के लिए रखा था। मंगलवार की सुबह करीब दस-साढ़े दस के बीच रोडवेज कैशियर वसीउल्ला विभाग का लगभग तीन लाख बीस हजार रुपया कैश लेकर बोलेरो चालक विमल के साथ आफिस से निकले। 

अस्पताल रोड स्थित पंजाब नेशनल बैक की शाखा के सामने उनकी गाड़ी रुकी ही थी तभी आये दो बदमाशो ने वसीउल्ला से रुपयो भरा बैग छीनने का प्रयास किया जिसका विरोध करने पर बदमाशो ने उनके सीने पर पिस्टल सटाकर उसे गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल होकर वही गिर पड़े तथा बदमाश बोलेरो चालक विमल के साथ हाथापाई करते हुए बैग लेकर भाग निकले।

इस हाथापाई मे हमलावर बदमाश के हाथ से पिस्टल की मैग्जीन निकल जाने के कारण भीड़भाड़ से भरे इलाके मे मौके पर मौजूद लोगो ने फरार बदमाशो मे से एक को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया तथा गोली लगने से घायल वसीउल्ला को लेकर जिला चिकित्सालय पहंुचे जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं बोलेरो चालक विमल के हाथ मे आई चोटो के इलाज हेतु उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। घटना की सूचना शहर मे जंगल मे आग की तरह फैल गई।

सूचना पाकर रोडवेज कर्मियो ने बस अड्डे के सामने जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहंुचे एसडीएम, सीओ, व पुलिस के अन्य अधिकारियो ने आनन फानन मे जाम खुलवाया तथा रोडवेज की सेवाये चालू करायी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गये बदमाश के पास लूटी गयी धनराशि भी बरामद हुयी है। फिलहाल पुलिस अभी पकड़े गये व्यक्ति का नाम बताने से इंकार कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post